गढ़वा, सितम्बर 28 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म, भारतीय अर्थव्यवस्था को एक नए युग में ले जाएगा। यह सुधार हर नागरिक पर टैक्स का बोझ कम करेगा और उनकी क्रय शक्ति बढ़ाएगा। कम टैक्स से सीधे तौर पर आम आदमी, किसान, छोटे व्यापारी, कर्मचारी और खासकर गृहिणियों को लाभ होगा। जब टैक्स कम होगा तो घर के बजट में राहत मिलेगी। महिलाओं के हाथों में अधिक पैसा होगा जिससे वे खर्च बचत और निवेश कर पाएंगी। सांसद वीडी राम शनिवार को गढ़वा परिसदन में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशहित में जीएसटी को अब और सरल किया गया है। यह गरीबों और मध्यम वर्ग को सीधा लाभ देता है सांसद राम ने कहा कि 12 लाख रुपए तक की वार्षिक आय पर अब कोई टैक्स नहीं लगाया गया है। उन्होंने कहा कि घरेलू सामान की कीमत...