सुल्तानपुर, अक्टूबर 5 -- प्रधानमंत्री ने 140 करोड़ लोगों को दिया दीवाली गिफ्ट सरकार ने रोटी, कपड़ा और मकान में दी राहत- मीना चौबे सुलतानपुर, संवाददाता नेक्सट -जेन जीएसटी सुधारों पर रविवार को चार विधानसभाओं सुलतानपुर, इसौली, जयसिंहपुर व कादीपुर में व्यापारी सम्मेलन आयोजित हुए। सुलतानपुर विधानसभा के मुख्य अतिथि भाजपा उत्तर प्रदेश के कोषाध्यक्ष सीए मनीष कपूर ने शहर के क्षत्रिय सभागार में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में जीएसटी रिफार्म को उपभोक्ता और व्यापारी दोनों का हित में बताया। कहा कि इससे मांग बढ़ेगी व रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। यह नये आर्थिक युग की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 22 सितंबर से लागू किया गया जीएसटी रिफार्म देश व प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बूस्ट करेगा। उन्होंने कहा कि खानपान व रोजमर्रा की चीजों पर 5%, स्टेशनरी, दूध ...