अयोध्या, अक्टूबर 11 -- अयोध्या,संवाददाता। जनपद के व्यवसायियों,उद्योगपतियों,चार्टर्ड एकाउंटेंट और टैक्स बार के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक गुरुवार को संपन्न हुई। इसके बाद एक प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलकर ज्ञापन भी सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में शामिल ईंट निर्माता समिति के प्रांतीय अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने सीतारमण से कहा कि जीएसटी रिफॉर्म में ईंट भट्ठा को भी रियायत दी जाय। इस दौरान सीए सजन कुमार अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, आनंद सिंघल,ने भी अपनी अपनी बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...