बुलंदशहर, अक्टूबर 1 -- प्रदेश के वन, पर्यावरण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ.अरुण सक्सेना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीएसटी काउंसिल की बैठक में ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए 5% और 18% की दो-दर संरचना लागू की गई है। विलासिता और लग्जरी वस्तुओं पर 40% कर दर रखी गई है। यह कदम पारदर्शिता, न्यायसंगत व्यवस्था और कर पालन में आसानी की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने इसे आम जनता और व्यापारियों के लिए सीधी राहत बताते हुए कहा कि यह सुधार आर्थिक तोहफा है, जिससे करोड़ों परिवारों को बचत और सुविधा मिलेगी। बुधवार को गंगानगर स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर प्रभारी मंत्री पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। प्रभारी मंत्री डा.अरुण सक्सेना ने कहा कि दाल, चावल, सब्ज़ियां, किताब, दवाई, कृषि उपकरण आदि आवश्यक वस्तु...