दरभंगा, सितम्बर 14 -- दरभंगा। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता धनंजय गिरी ने शनिवार को जिला अतिथि गृह में जीएसटी रिफॉर्म्स पर प्रेस वार्ता को संबोधित किया। श्री गिरी ने कहा कि हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा लागू जीएसटी रिफॉर्म्स आम जनता, व्यापारियों और उद्योग जगत के लिए ऐतिहासिक एवं दूरगामी प्रभाव डालने वाले कदम हैं। उन्होंने कहा कि नए जीएसटी सुधारों से न केवल टैक्स चोरी पर अंकुश लगेगा बल्कि छोटे व्यवसायियों और मध्यम वर्गीय व्यापारियों को भी बड़ी राहत मिलेगी। श्री गिरी ने बताया कि जीएसटी रिफॉर्म्स से ऑनलाइन रिटर्न फाइलिंग प्रक्रिया और अधिक सरल हुई है। छोटे व्यापारियों के लिए कंपोजिशन स्कीम का दायरा बढ़ाया गया है, जिससे लाखों कारोबारियों को लाभ मिलेगा। कर दरों में पारदर्शिता आने से महंगाई पर नियंत्रण होगा और उपभोक्ताओं को सीधा फायदा पहुंचेगा। राज्यो...