लखनऊ, सितम्बर 24 -- भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान हर व्यक्ति की सबसे बड़ी जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोटी, कपड़ा और मकान सहित आमजन की रोजमर्रा की जरूरतों के सामान पर जीएसटी की दरों को कम करके देशवासियों को बड़ी राहत दी है। यह बातें उन्होंने बुधवार को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर मीडिया से बातचीत में कहीं। उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में हुए बदलाव ने आम उपभोक्ताओं, मध्यमवर्गींय लोगों, व्यापारियों और राष्ट्र के हितों को सुरक्षित किया है। मोदी सरकार का लक्ष्य कर प्रणाली को सरल, पारदर्शी और आमजन का हितैषी बनाना है। नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफार्म केवल रिफार्म नहीं बल्कि आर्थिक आत्मनिर्भरता और उपभोक्ताओं के हितों के संरक्षण की दिशा में मोदी सरकार द्वारा उठाया गया ऐतिहासिक कदम...