सहारनपुर, सितम्बर 30 -- मंगलवार को राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष नरेश बंसल ने कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में देश मे विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे है। कहा कि एक देश,एक कर एवं एक बाजार की अवधारणा से देश का हर व्यक्ति लाभान्वित हो रहा है। छुटमलपुर रुड़की रोड स्थित कैंप कार्यालय पर राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष माननीय नरेश बंसल एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री संजय गर्ग का कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में केंद्र व उत्तरप्रदेश की सरकार द्वारा हाल ही में किए गए ऐतिहासिक जीएसटी सुधार का असर अब स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है रोजमर्रा की वस्तुओं की दामों में जीएसटी रिफॉर्म के बाद अब ब...