फरीदाबाद, सितम्बर 24 -- फरीदाबाद। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जीएसटी रिफार्म से इस बार दिवाली बचत उत्सव के रूप में मनाई जाएगी। मोदी सरकार ने जीएसटी में कटौती कर लोगों को दीवाली पर यह बड़ा तोहफा दिया है। सरकार की नीतियों से आम लोगों को आर्थिक राहत मिली है। मंत्री गुर्जर ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में यह बात कही। इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा भी मौजूद रहीं। आमजन की जेब पर टैक्स का बोझ कम, घरेलू बजट में बढ़ेगी राहत केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी रिफार्म के बाद आम नागरिकों की जेब पर टैक्स का बोझ कम होगा। लोगों को मेडिकल, घरेलू सामान और अन्य जरूरी वस्तुओं पर राहत मिलेगी। मंत्री ने बताया कि इससे घरेलू बजट आसान होगा और लोग बोनस का इंतजार किए बिना अधिक खरीदारी कर सकेंगे। यह कदम गरीब...