महाराजगंज, सितम्बर 12 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। जीएसटी रिफार्म के बाद जिले में पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी का जोरदार स्वागत किया गया। गोरखपुर एयरपोर्ट से लेकर महराजगंज नगर तक भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा, नारे और बैंड-बाजे के साथ मंत्री का गर्मजोशी से अभिनंदन किया। जनपद की सीमा कतरारी और परतावल चौराहे पर पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह और पूर्व प्रमुख निर्भय सिंह के नेतृत्व में स्वागत किया गया। वहीं नगर के सक्सेना तिराहे पर सैकड़ों की संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया के नेतृत्व में स्वागत किया। इससे पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर एयरपोर्ट पर मंत्री का स्वागत किया। नगर में जगह-जगह होर्डिंग्स लगाए गए ...