लखनऊ, सितम्बर 23 -- नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू लखनऊ, प्रमुख संवाददाता जीएसटी रिफार्म के तहत पराग उत्पादों की दरों में कटौती की गई है। इसकी जानकारी देते हुए पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि पहले पराग 100 ग्राम मक्खन का मूल्य 58.00 रुपये प्रति पैक था, जो अब 54.00 रुपये प्रति पैक मिलेगा। इसी प्रकार से पहले 500 ग्राम मक्खन 285 रुपये प्रति पैक था जो अब 265.00 रुपये प्रति पैक का मिलेगा। श्री सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशवासियों के हितों के दृष्टिगत जीएसटी दरों में कटौती की गई है। दुग्ध विकास मंत्री ने बताया कि पराग घी का पैक पहले एक लीटर का पैक 610.00 रूपये का मिलता था, जो अब 585 का मिलेगा। आधा लीटर पीपी घी 310.00 रूपये का मिलता था जो अब आधा लीटर पीपी 292.00 रुपये का मिलेगा। श्री सिंह ने कहा कि ज...