सिमडेगा, सितम्बर 6 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। देश की आम जनता को राहत देने के उददेश्य से केंद्र सरकार के द्वारा जीएसटी रिफॉर्म किया गया है। पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार के कदम की सराहना की है। पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने केंद्र सरकार के जीएसटी रिफॉर्म को आम जनता के लिए हितकारी बताया। पूर्व मंत्री ने कहा की जीएसटी में कमी आने से आम जनता पर महंगाई का बोझ घटेगा और आम जनता अपने सुविधा के अनुरूप सामानों की खरीदारी करेगी। उन्होंने कहा की मूल्य घटने से जनता में क्रय शक्ति बढ़ेगी जिससे मांग बढ़ेगी और उत्पादन भी बढ़ेगा। जिससे देश के रेवेन्यू पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अभी दशहरा दिवाली जैसे त्यौहार आने वाले हैं, जिसमें लोग कई तरह के सामानों की खरीदारी करते हैं। जीएसटी में आई कमी से मूल्य घटने ...