महाराजगंज, सितम्बर 14 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने सिसवा विधानसभा क्षेत्र के कोहड़वल स्थित शिव मंदिर चौराहा पर जन संवाद कार्यक्रम किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर निस्तारण का भरोसा दिया। उन्होंने जीएसटी सुधारों पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में जीएसटी को अधिक सरल, पारदर्शी और व्यापारियों के अनुकूल बनाया जा रहा है। इन सुधारों से कारोबारियों को सहजता मिलेगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार व विकास को नई दिशा प्राप्त होगी। केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लागू किए गए ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन एवं विनियमन अधिनियम 2025 पर भी चर्चा की। मंत्री ने बताया कि यह कानून देश के नागरिकों, विशेषकर युवाओं की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चि...