अल्मोड़ा, अप्रैल 25 -- जिले में समय पर जीएसटी रिटर्न दाखिल नहीं करना व्यापारियों को भारी पड़ रहा है। एक साल में कर विभाग ने नोटिस देने के बाद भी जीएसटी रिटर्न जमा नहीं करने वाले व्यापारियों को आठ लाख 70 हजार की पैनाल्टी लगाई है। जीएसटी में पंजीकृत हर व्यापारी को जीएसटी रिटर्न भरना होता है। व्यापारी हर माह या तीन माह में एक बार के हिसाब से जीएसटी रिटर्न भरते हैं, लेकिन जिले के कई व्यापारी जीएसटी रिटर्न जमा करने में लापरवाही बरत रहे हैं। रिटर्न जमा नहीं करने पर विभाग की ओर से इन पर पैनाल्टी भी लगाई जा रही है। राज्य कर विभाग के अनुसार, 2024-25 में इस तरह के कुल 190 मामले आए थे। जीएसटी रिटर्न समय से जमा नहीं करने पर पहले व्यापारियों को नोटिस भेजकर सूचित किया गया था। नोटिस में 15 दिन के भीतर रिटर्न जमा कर लेने को कहा था, लेकिन फिर भी व्यापारिय...