सहारनपुर, जुलाई 16 -- सहारनपुर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराकर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। आरोप है कि सीतापुर निवासी व्यक्ति जीएसटी रजिस्ट्रेशन को लेकर 5.62 करोड़ की बोगस सप्लाई कर दी। सहारनपुर जीएसटी विभाग ने जांच की तो फर्म फर्जी निकली। जांच में सामने आया है कि सहारनपुर के फर्जी दस्तावेजों पर सीतापुर में फर्म बनाई है। मामले में कोतवाली सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज की गई है। कोतवाली सदर बाजार में दर्ज कराए मामले में राज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त राजेश कुमार ने बताया कि सीतापुर के शेखसराय निवासी जैद अली ने चार जून 2025 को एमएस ट्रेडर्स नाम से जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराया था। राज्य कर विभाग की टीम ने उस पते पर जाकर फर्म की जांच की तो फर्म फर्जी पाई। छानबीन में पता चला कि जैद अली ने सहारनपुर के फर्जी दस्तावेजों की मदद ...