औरंगाबाद, सितम्बर 16 -- जीएसटी में हुए सुधार को लेकर भाजपा द्वारा जीएसटी उत्सव के रूप में व्यापारी एवं उद्यमी सम्मेलन का आयोजन मंगलवार को सम्राट अशोक भवन में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में व्यापार कल्याण बोर्ड, भारत सरकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंघी उपस्थित हुए। औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, राजस्थान के भरतपुर की पूर्व विधायक अनीता सिंह गुर्जर, औरंगाबाद के एमएलसी दिलीप कुमार सिंह, शिक्षाविद् अभय सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेंद्र प्रसाद ने की व संचालन मनोज सिंह ने किया। मुख्य अतिथि सुनील सिंघी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जीएसटी को सरल बनाया गया है। 12 लाख तक की आय को पहले ही कर मुक्त कर दिया गया है। यह ऐतिहासिक कदम है जिससे करोड़ों लोग लाभान्वित होंगे। इसके अलावा स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहन देने...