लखनऊ, सितम्बर 24 -- आलमबाग के चंदर नगर मार्केट में जीएसटी बचत उत्सव के तहत राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने पदयात्रा की। नेक्स्ट-जेन जीएसटी रिफॉर्म पर व्यापारियों व उपभोक्ताओं से बातचीत की। भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक दशक से आर्थिक सुधारों की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। जीएसटी में हुए बदलाव आम आदमी, विशेष रूप से मध्यम, निम्न और निर्धन वर्ग के लिए जीवन की तीन मूलभूत आवश्यकताओं रोटी, कपड़ा और मकान में बड़ी राहत लेकर आए हैं। इनपर टैक्स में भारी कटौती की गई है। एक ओर रोटी, पराठा, टेट्रा-पैक्ड दूध या छाछ जैसे आहारों पर टैक्स शून्य कर दिया गया है। वहीं, बिस्कुट से लेकर अचार आदि खाद्य पदार्थों को...