रांची, सितम्बर 6 -- खूंटी, संवाददाता। जिला भाजपा कमेटी ने जीएसटी में सुधार को जनता के लिए अच्छा कदम बताया है। शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जीएसटी सुधारों के व्यापक लाभ होंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का उद्देश्य एक ऐसी जीएसटी प्रणाली बनाना है जो सरल, निष्पक्ष और विकासोन्मुखी हो। जिसमें नागरिकों को केंद्र में रखते हुए भारत की वैश्विक आर्थिक महत्वाकांक्षाओं को गति मिले। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जीएसटी कॉउंसिल ने जीएसटी के स्लैब में अभूतपूर्व परिवर्तन कर जनता को बड़ी राहत देने का काम किया है। यह दर-युक्तिकरण इसी दिशा में एक और प्रयास है। उन्होंने कहा कि सेवाओं पर जीएसटी दरों में परिवर्तन 22 सितंबर 2025 से लागू होंगे। जिसमें रसोई, पेय पदार्थ, दैनिक उपयोग की वस्तु, घरेलू सामान, छात्र एवं शिक्षा, दवा और...