पटना, अक्टूबर 10 -- जीएसटी लागू होने के बाद भारत की कर व्यवस्था में ऐतिहासिक परिवर्तन आया है। यह अब पूरी तरह ऑनलाइन और पारदर्शी प्रणाली में बदल चुका है। 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद टैक्स संग्रहण में 207 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। करदाताओं की संख्या भी दोगुनी हो गई है। 'जीएसटी सुधार 2.0 केवल कर सुधार नहीं, बल्कि एक संरचनात्मक परिवर्तन है। ये बातें केंद्रीय वित्त विभाग में विशेष सचिव सह सीबीआईसी के सदस्य शशांक प्रिया ने बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए) में शुक्रवार को "जीएसटी सुधार जेनरेशन 2.0" विषय पर परिचर्चा में कहीं। उन्होंने कहा कि इसमें प्रक्रियाओं को आसान किया गया है। रजिस्ट्रेशन को सरल और टैक्स स्लैब को घटाकर दो स्तरों में किया गया है। इससे उद्योगों, व्यापारियों और उपभोक्ताओं-तीनों को लाभ होगा। उनका कहना था कि आने वाले स...