मधुबनी, सितम्बर 8 -- मधेपुर, निज संवाददाता। मधेपुर प्रखंड के चुन्नी गांव निवासी भाजपा के प्रदेश मुख्यालय सह प्रभारी दिलीप मिश्र ने कहा कि जीएसटी में सुधार कर मोदी सरकार ने भारत के आम आदमी के प्रति गहरी प्रतिबद्धता दिखाई है। जीएसटी में सुधार से आम आदमी व मध्यम वर्ग के लोगों को राहत मिलेगा। यह बातें उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने एकबार फिर साबित कर दिया है कि आम जनता की जेब का बोझ कम करना तथा महंगाई पर नियंत्रण हमारी पहली प्राथमिकता है। भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप मिश्र ने कहा कि मोदी सरकार ने नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी सुधार कर जीएसटी ढांचा में बड़ा बदलाव किया है। अब जीएसटी के चार स्लैबों को घटाकर दो प्रमुख दर 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत कर दिया गया है। भाजपा नेता ने क...