मऊ, अक्टूबर 9 -- मुहम्मदाबाद गोहना। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बुधवार को मुहम्मदाबाद गोहना में आयोजित जीएसटी बचत उत्सव एवं आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में उन्होंने व्यापारियों, उद्यमियों एवं स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें जीएसटी कर सुधार के लाभों की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को दोहराया। कहा जीएसटी में सुधार से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत बनेगी। वहीं देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया। मंत्री एके शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था तीव्र गति से आगे बढ़ रही है। जीएसटी इस विकास यात्रा का एक महत्वपूर्ण स्तंभ बन चुका है। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने क...