देवरिया, सितम्बर 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रबुद्ध सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने अपने अपने विचार रखे। मुख्य अतिथि जिला प्रभारी व उत्तर प्रदेश भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष संतराज यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने कर सुधार में ऐतिहासिक सुधार लाने का क्रांतिकारी निर्णय लिया है। जिसके अंतर्गत जीएसटी की दरों में ऐतिहासिक कटौती कर देश के आम जनमानस को राहत देने का कार्य किया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस 17 सितंबर से गांधी जयंती तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में सेवा कार्यों से संबंध...