सराईकेला, सितम्बर 29 -- राजनगर, संवाददाता। आत्मनिर्भर भारत वोकल फॉर लोकल को लेकर राजनगर भाजपा पूर्वी प्रखंड अध्यक्ष उज्ज्वल मोदक की अध्यक्षता में हेंसल में बैठक हई। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लागू 'स्वदेशी अपनाओ' आंदोलन और जीएसटी सुधारों को भारत की आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में मील का पत्थर बताया गया। प्रखंड अध्यक्ष उज्ज्वल मोदक ने कहा कि मोदी सरकार का 'वोकल फॉर लोकल' अभियान छोटे कारोबारियों और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दे रहा है। हाल ही में हुई 56वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में किए गए सुधार देश की कर व्यवस्था में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव है। इन नए सुधारों के तहत घरेलू वस्तुओं, खाद्य सामग्री, दवाओं, डेयरी उत्पादों और आवश्यक सामानों पर जीएसटी घटाकर 5 प्रतिशत या उससे कम कर दिया गया है। इससे उपभोक्ताओं की क्रय शक्ति बढ़...