बदायूं, सितम्बर 29 -- बदायूं। शहर के एक मॉल में सिविल लाइन मंडल के कार्यकर्ताओं ने रविवार को विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने जीएसटी सुधार पर आधारित प्ले-कार्ड्स प्रदर्शित कर लोगों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुये नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स ने व्यापार, निवेश और उपभोक्ता हितों को नई दिशा दी है। जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने जीएसटी सुधारों के माध्यम से देश की आर्थिक व्यवस्था को मजबूती दी है। अब कर-प्रणाली अधिक सरल, पारदर्शी और जनहितैषी बनी है। इन सुधारों का सीधा लाभ छोटे व्यापारियों से लेकर बड़े उद्योग माध्यम वर्ग, किसानों तक सबको मिल रहा है। उपभोक्ताओं को भी इसका लाभ मूल्य स्थिरता और पारदर्शिता के रूप में मिल रहा है। भाजपा सरकार क...