मुंगेर, सितम्बर 17 -- मुंगेर, निज संवाददाता। केन्द्र सरकार द्वारा जीएसटी में किए गए सुधार से उपभोक्ताओं और व्यवसायियों को मिलने वाले लाभ से अवगत कराने के उद्देश्य से भाजपा की ओर से मंगलवार को जैन धर्मशाला में व्यापारी एवं उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सुरेश रूंगटा ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए केन्द्र सरकार द्वारा जीएसटी में किए गए संशोधन को ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि 22 सितम्बर से संशोधित जीएसटी का लाभ आम लोग व व्यापारियों को मिलने लगेगा। जीएसटी कर प्रणाली को सरल और उपभोक्ता अनुकूल बना कर भारत की आर्थिक प्रगति को नयी दिशा देने का रोड मैप बनाया गया है। 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत टैक्स स्लैब को समाप्त करते हुए केवल दो स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत लागू रहेगा। 12 प्रतिशत स्लैब वाली 99 वस्तुओं को 5 प्रतिशत के स्लैब मे...