मऊ, सितम्बर 7 -- मऊ, संवाददाता। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा नया टैक्स स्लैब जारी करने से व्यापारियों में काफी खुशी है। प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल की बैठक जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि जीएसटी के स्लैब में नया संशोधन कर जनहित के सामग्रियों पर काफी राहत प्रदान की गई है। इससे जहां एक तरफ आमजन को काफी सहूलियत मिलेगी, वहीं व्यापारियों को भी व्यापार करने में काफी सहयोग प्रदान होगा। जिसमें जनहित से जुड़े खाद्य सामग्री कृषि उपकरण व अन्य महत्वपूर्ण वस्तुओं पर टैक्स दर काफी कम कर दिया गया। जिला महामंत्री श्रीराम जायसवाल ने कहा कि नए टैक्स स्लैब में एक तरफ जहां आमजन को राहत दी गई है, वहीं गुटखा तंबाकू सहित नशा वाली सामग्रियों पर टैक्स बढ़ाना काफी ही सराहनीय ...