लखनऊ, अगस्त 17 -- उत्तर प्रदेश सीमेंट व्यापार संघ ने जीएसटी में राहत देने के वादे का स्वागत किया है। संगठन के अध्यक्ष श्याममूर्ति गुप्ता ने बताया कि सीमेंट पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता है। यदि इसे 18 प्रतिशत किया जाता है तो कम से कम 35-40 रुपये प्रति बोरी सीमेंट सस्ती हो जाएगी। उन्होंने बताया कि पूर्व वित्तमंत्री स्व. अरुण जेटली ने अधिकतम टैक्स 28 प्रतिशत दर से बाहर करने का वादा किया था। इसके बाद से संघ लगातार केंद्रीय वित्त मंत्रालय को पत्र भेजकर इसकी मांग करता रहा है। सरकार के इस कदम से इस व्यापार से डीलर्स का पलायन रुकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...