बुलंदशहर, सितम्बर 22 -- केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी के दो स्लैग खत्म किए जाने से जिले का बाजार झूम उठा है। माता रानी के पहले नवरात्रि पर नगर से लेकर देहात क्षेत्र तक के बाजारों में सोमवार को खरीदारी करने वाले लोगों की भीड़ रही। सबसे ज्यादा जिले में दुपहिया वाहन बिके हैं। त्यौहारी सीजन में व्यापारी इसे बड़ी राहत मान रहे हैं, दूसरी तरफ ग्राहक भी काफी खुश हैं। जीएसटी के नए रेट लागू होने से खाने पीने की वस्तु, कार, टीवी बाइक व अन्य सामान सस्ते हो गए हैं। नगर से लेकर देहात क्षेत्र तक के बाजारों में सबसे ज्यादा भीड़ दिख रही है। व्यापारियों की मानें तो यह भीड़ दीपावली तक रहेगी। प्रॉपर्टी, ऑटो मोबाइल, आभूषण की बिक्री से बाजार में पहले नवरात्रि पर खूब धनवर्षा हुई है। व्यापारियों के अनुसार पहले दिन बहादुरगढ़ में 150 करोड़ से अधिक के कारोबार का अनुमान...