रिषिकेष, सितम्बर 27 -- गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने 'जीएसटी बचत उत्सव पर मुनिकीरेती में व्यापारियों और लोगों से चर्चा की। उन्होंने व्यापारियों और आम लोगों से जीएसटी की दरों में मिली छूट को लेकर प्रतिक्रिया जानीं। शनिवार को गढ़वाल सीट से सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने नरेन्द्रनगर विधानसभा अंतर्गत मुनिकीरेती में व्यापारियों और लोगों से मुलाकात की। उन्होंने नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म्स से मिलने वाले लाभ को साझा किया। बलूनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से हुए नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म्स में मिली टैक्स छूट से उत्तराखंड के लोगों को काफी राहत मिलेगी। साथ ही यहां के व्यापारियों को भी लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि स्वदेशी सामान में भारत के नौजवानों का पसीना लगा है, इसमें भारत की मिट्टी की सुगंध है। उन्हों...