अलीगढ़, सितम्बर 21 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। प्रभारी मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण ने रविवार की शाम सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए आज सोमवार से जीएसटी में हो रहे बदलाव को लेकर जानकारी दी। कहा कि केंद्र सरकार ने जीएसटी स्लैब में बदलाव किया है, जिससे मंहगाई से लोगों को राहत मिलेगी। किसानों व मजदूरों को इसका फायदा होगा। कंपनियां दरें कम करने के लिए रोजाना प्रचार कर रही हैं। प्रदेश सरकार के गन्ना विकास एवं चीनी मिलें मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था तेजी के साथ बढ़ रही है। 2014 से पहले विश्व में भारत की पहचान घोटाले के रूप में होती थी। लेकिन जीएसटी लागू किए जाने के बाद अर्थव्यवस्था में इजाफा हुआ। अब सरकार ने जीएसटी की दरों को कम करने का फैसला लिय...