रांची, सितम्बर 2 -- रांची, संवाददाता। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के स्लैब में बदलावों को स्वीकृति के बाद व्यापारिक जगत में असमंजस का माहौल है। इसका आलम यह है कि वाहन के साथ-साथ रोजमर्रा के इस्तेमाल में शामिल एफएमसीजी उत्पादों की बी-टू-बी बिक्री में बीते एक सप्ताह के दौरान उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। एफएमसीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स के अनुसार, जीएसटी की दरों में बदलाव को लेकर होलसेल ट्रेड और सप्लाई चेन से जुड़े क्षेत्रों में व्यापारी और वितरक बड़े ऑर्डर देने से बच रहे हैं। इसकी वजह से बीते दस दिनों में बी-टू-बी सेल में लगभग 12 फीसदी तक गिरावट आयी है। जेसीपीडीए के अध्यक्ष संजय अखौरी ने कहा कि जीएसटी स्लैब में बदलावों को स्वीकृति मिलने के बाद से बी-टू-बी सेल में गिरावट आयी है। वहीं, एक अन्य डिस्ट्रीब्यूटर रौनक ने बताया कि स्लैब में बदलाव के इंत...