मेरठ, अगस्त 7 -- मोहकमपुर स्थित आईआईए भवन में बुधवार को जीएसटी में परिवर्तन और समस्याओं के निवारण को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विवेक कुमार तकनीकी सदस्य यूपी जीएसटी, विशिष्ट अतिथि हरिराम चौरसिया अपर आयुक्त राज्य कर,सुशील कुमार सिंह अपर आयुक्त ग्रेड-2 एसआईबी राज्य कर,मनीषा शुक्ला संयुक्त आयुक्त एसआईबी राज्य कर, डा मुकेश संयुक्त आयुक्त कोरपोरेट विभाग राज्य कर, अनिता रबियाल संयुक्त आयुक्त, अमित कुमार पाठक संयुक्त आयुक्त एसआईबी का आईआईए के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। आईआईए के अध्यक्ष अंकित सिंघल ने कहा कि जीएसटी को वन नेंशन वन टैक्स गुड एंड सिंपल टैक्स की भावना के साथ एक प्रणाली के रूप में लागू किया गया है। आईआईए के सचिव गौरव जैन ने जीएसटी में आ रही समस्याओं को विभाग के अधिकारियों के साथ साझा किया। विवेक कुमार ने जीएसटी ट्रि...