कन्नौज, नवम्बर 14 -- फोटो 16 कार्यक्रम में मौजूद पदाधिकारी कन्नौज। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों के लिए व्यापारी आयुष्मान कार्ड लागू करने की मांग प्रदेश सरकार से की। वहीं संगठन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियां सौंपी गई।वे लक्ष्मी गेस्ट हाउस, यह बात भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष राज शर्मा ने सौरिख के अलीपुर रोड में एक निजी गेस्ट हाउस में आयोजित नगर कमेटी गठन कार्यक्रम के दौरान कही। राज शर्मा ने कहा कि सरकार स्ट्रीट वेंडरों को विभिन्न योजनाओं से लाभ दे रही है, जो सराहनीय है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को व्यापारी हित में किए जा रहे प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष प्रमोद वर्मा उर्फ पिंकू वर्मा ने जिला अध्यक्ष को राधा-कृष्ण की चां...