मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जीएसटी के नये स्लैब लागू होने के दूसरे दिन बाजार में ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी दिखी। मंगलवार को दैनिक जरूरतों के सामान, ग्रोसरी, कॉस्मेटिक एवं खाने की वस्तुओं की खरीदारी करनेवालों की भीड़ रही। जीएसटी के नये स्लैब लागू होने के बाद ग्राहक भी काफी सजग दिखे। विक्रेताओं से पक्का बिल और जीएसटी छूट की जानकारी वे ले रहे थे। जिनके पास पक्का बिल और जीएसटी का लाभ मिल रहा था, ग्राहक उसी दुकान में जा रहे थे। छाता बाजार स्थित ग्रोसरी के विक्रेता सुबोध कुमार ने बताया कि सरसों तेल में दो रुपये की गिरावट आयी है। 174 रुपये लीटर से घटकर 172 रुपये लीटर हो गया है। छाता चौक के एक ब्रांडेड मिठाई शोरूम के प्रबंधक आशीष पांडेय ने बताया कि बेकरी प्रोडक्ट की कीमतों में भी गिरावट आई है। ब्रेड, केक, पेट...