भागलपुर, सितम्बर 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जीएसटी दर में छूट की घोषणा के बाद इस फेस्टिवल सीजन में शहर के बाजार खरीदारों से गुलजार रहने का अनुमान लगाया गया है। 22 सितंबर से जीएसटी की नई दर लागू हो जाएगी। ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स भागलपुर के अनुसार नवरात्र, दीपावली, छठपर्व तक कारोबार में डेढ़ गुना तक उछाल आने की संभावना है। चैंबर के अध्यक्ष शरद सालारपुरिया ने बताया कि जीएसटी दर में छूट मिलने के बाद जहां दैनिक उपभोग से जुड़े सामानों की कीमत कम हो गई है। वहीं ग्राहकों को सामान की खरीदारी पर बचत होगी। नवरात्र में अष्टमी, नवमी व विजयादशमी के दिन वाहनों की डिलीवरी के लिए एडवांस बुकिंग करेंगे। वहीं इलेक्ट्रोनिक्स सामान, कपड़े, मिठाइयां समेत अन्य सामानों की जमकर खरीदारी होगी। नवरात्र के बाद दीपावली में भी बाजार में बंपर खरीदारी होगी। शहर के...