नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- भारतीय ग्राहकों के बीच महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) को खूब पसंद किया जाता है। बता दें कि लगातार महिंद्रा स्कॉर्पियो बीते कुछ सालों से कंपनी की बेस्ट-सेलिंग मॉडल बन रही है। अगर आप भी निकट भविष्य में महिंद्रा स्कॉर्पियो खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, कंपनी ने जीएसटी रिफॉर्म्स 2.0 के बाद महिंद्रा स्कॉर्पियो की कीमतों में 1,00,000 रुपये से ज्यादा की कटौती की है। इसके अलावा, स्कॉर्पियो पर हजारों रुपये के दूसरे बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं। ऐसे में महिंद्रा स्कॉर्पियो करीब 2,00,000 रुपये तक सस्ती हो गई है।अब इतनी रह गई कीमत बता दें कि जीएसटी रिफॉर्म्स के बाद कंपनी ने महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमतों में 1.01 लाख रुपये तक की कटौती कर दी। इसके अलावा, ग्राहकों को इस दौरान महिंद्रा स...