देवरिया, सितम्बर 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जीएसटी में दी गई छूट क्रांतिकारी कदम है। इस छूट से आम आदमी को सीधे फायदा मिलेगा और उनका जीवन आसान होगा। यह बातें प्रभारी मंत्री ने बुधवार की देर शाम लोक निर्माण विभाग डाक बंगले पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा। उन्होंने कहा कि सरकार ने आम आदमी की रोजमर्रा की जरूरत के सामानों पर शून्य से 5 प्रतिशत जीएसटी रह गया है। वाहनों पर एक से दो लाख तक की जीएसटी कम होने पर मिली छूट से बाजार में उछाल आ गया है। वहीं इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर भी जीएसटी कम होने से इसका लाभ सीधे आम जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष दबाव भारत बर्दाश्त नहीं करने व...