शामली, सितम्बर 25 -- नगर पालिका सभागार में बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश खटीक ने केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में दी गई छूट और बदलावों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस सुधार से न केवल आम जनता को राहत मिलेगी, बल्कि किसानों, विद्यार्थियों, व्यापारियों और स्वास्थ्य क्षेत्र को भी सीधा लाभ होगा। प्रभारी मंत्री ने नेहरु मार्किट में पहुंचकर व्यापारियों से बातचीत कर फीडबैक लिया। व्यापारियों ने केंद्र सरकार की जीएसटी दरों के संशोधन पर खुशी जाहिर की। प्रभारी मंत्री ने बताया कि सरकार ने पुरानी चार-स्तरीय जीएसटी व्यवस्था को हटाकर अब केवल 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दरें रखी हैं, जिससे भ्रम, कानूनी झंझट और टैक्स भरने की मुश्किलें कम होंगी। उन्होंने बताया कि दूध, पनीर, शैम्पू, टूथपेस्ट, साबुन, साइकिल और बच्चों के...