लखनऊ, सितम्बर 5 -- रहीमाबाद, संवाददाता। केन्द्र सरकार के जीएसटी छूट के निर्णय का रहीमाबाद के व्यापारियों ने स्वागत किया है। व्यापारियों का मानना है कि सरकार के जीएसटी कम करने से व्यापार बढ़ेगा और आम जनमानस को इसका लाभ मिलेगा। रहीमाबाद के व्यापारी अनिल कश्यप ने बताया कि जीएसटी में छूट से आम आदमी को इसका फायदा मिलेगा। व्यापारी संजय कुमार कश्यप ने कहा कि व्यापार जगत में जीएसटी की दर कम होने पर खुशी की लहर है। व्यापारी पंकज गुप्ता का कहना है सरकार यह कदम सराहनीय है। प्रमुख व्यापारी गुड्डू गुप्ता, सिराज हुसैन का कहना है कि सरकार के जीएसटी छूट के निर्णय से व्यापारियों सहित आम नागरिक खुश हैं। व्यापारी आजाद अंसारी, रेहान खान बबलू, हंसराज, नौशाद अली, मोहम्मद उबैद सहित रहीमाबाद के व्यापारियों ने खुशी जाहिर की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...