प्रयागराज, सितम्बर 21 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। नवरात्र की खरीदारी इस बार खास रहने वाली है। सरकार ने पूजा सामग्री, परिधान और सजावटी सामान पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में कमी की है। इसका सीधा असर प्रयागराज के बाजारों पर दिखने लगा है। ग्राहकों में उत्साह है तो दुकानदारों को भी कारोबार बढ़ने की उम्मीद है। 22 सितंबर से जीएसटी का नया स्लैब लागू होते ही पूजा सामग्री भी कम दाम में बिकेगी। घर में मंदिर सजाने का सामान से लेकर मां दुर्गा के लिए कपड़े भी अब केवल पांच प्रतिशत की दर से बाजार में मिलेगा। जबकि पहले यह 12 प्रतिशत की दर से कर पर मिलता था। शहर की महिलाओं का कहना है कि जीएसटी कम होने से त्योहार पर खर्च करने में आसानी होगी और परिवार के बजट पर ज़्यादा बोझ नहीं पड़ेगा। महिलाओं की प्रतिक्रिया: हर साल नवरात्र पर पूजा सामग्री और कपड़ों पर...