बिजनौर, अक्टूबर 7 -- धामपुर। भाजपा धामपुर मंडल की ओर से एसबीडी डिग्री कॉलेज में सोमवार को एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा ने व्यापारी बंधुओं से सीधा संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार लगातार व्यापारी और जनहित में फैसले ले रही है। उन्होंने बताया कि जीएसटी की दरों में कमी किए जाने से न केवल व्यापार जगत को राहत मिली है, बल्कि आम जनता को भी इसका सीधा लाभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि "घटी जीएसटी दरें हमारे लिए उपहार हैं, इससे देश का व्यापारिक ढांचा मजबूत होगा, उपभोक्ताओं का बोझ घटेगा और बाजार में नई ऊर्जा का संचार होगा। उन्होंने व्यापारियों से स्वदेशी और स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने की अपील की।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष भूप...