जहानाबाद, सितम्बर 11 -- अरवल, निज संवाददाता। केन्द्र की मोदी सरकार ने जीएसटी में व्यापक सुधार किया है। इस ऐतिहासिक व साहसिक कदम से देश के करोड़ों देशवासियों को सीधा लाभ होगा। उक्त बातें परिसदन अरवल में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता पीयूष शर्मा ने कही। प्रेस वार्ता में पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी भी उपस्थित रहे। पीयूष शर्मा ने जीएसटी की दर में भारी कटौती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री की दृढ़ इच्छाशक्ति, जनता के प्रति जवाबदेही व विकास के प्रति समर्पण को दर्शाता है। आज देश के प्रधानमंत्री के हर फैसले जनता के हित के लिए समर्पित है। यह दुर्लभ व नामुमकिन था कि कम समय में दो बड़े कर सुधार लागू किए जायें, लेकिन यह वही दृढ़ इच्छाशक्ति व विश्वास है जि...