नोएडा, सितम्बर 24 -- नोएडा। भाजपा जिले में जीएसटी बचत महोत्सव मना रही है। यह महोत्सव 22 से 29 सितंबर तक चलेगा। इसके तहत भाजपा सांसद बाजारों में लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा सेक्टर-18 स्थित बाजार पहुंचे। उन्होंने विभिन्न दुकानों पर व्यापारियों और ग्राहकों से संवाद कर जीएसटी दरों में हुई कटौती के लाभ के बारे में बताया। उन्होंने लोगों से बचत उत्सव का लाभ लेने की अपील की। बाजार भ्रमण के दौरान सांसद के साथ भाजपा महानगर अध्यक्ष महेश चौहान, संजय बाली, धर्मेन्द्र चौहान और विनोद शर्मा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...