नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- LPG Price 22 Sep 2025: क्या आज 22 सितंबर को एलपीजी सिलेंडर के दाम भी कम हुए हैं? जीएसटी कटौती का असर क्या कॉमर्शियल एलपीजी (लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस) सिलेंडर और घरेलू सिलेंडर पर भी पड़ा है? ये कई सारे सावाल लोगों के मन में हैं। बता दें 3 सितंबर को सरकार ने जीएसटी काउंसिल की बैठक में बड़ा फैसला लिया था, जिसमें सरकार ने जीएसटी स्लैब में बदलाव किया था। यह बदलाव 22 सितंबर यानी आज से लागू हो रहा है। इसमें दूध-दही से लेकर कारों तक की कीमतों में कटौती आएगी। ऐसे में आइए जानते हैं LPG गैस सिलेंडर पर लगने वाली GST के बारे में.... तो लोगों में मन में उमड़ रहे सवालों का जवाब यह है कि LPG गैस सिलेंडर की कीमत में जीएसटी सुधार का कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला है। मोदी सरकार ने LPG गैस सिलेंडर पर लगने वाली GST रेट में कुछ भी बदलाव नह...