नोएडा, नवम्बर 19 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में जीएसटी में एक लाख से अधिक कंपनियां पंजीकृत हैं। पंजीकृत नई कंपनियों की संख्या बढ़ने से यह वृद्धि हुई है। राज्य जीएसटी विभाग गौतमबुद्ध नगर से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 1.25 लाख कंपनियां जीएसटी में पंजीकृत हैं। इसमें राज्य जीएसटी और केंद्रीय जीएसटी, दोनों तरह की कंपनियां शामिल हैं। पंजीकृत कंपनियों में ऑटोमोबाइल सेक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़ा, मशीनरी समेत सभी तरह की कंपनियां शामिल हैं। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जीएसटी पंजीकरण एक सरल ऑनलाइन प्रक्रिया है, जिसे आधिकारिक जीएसटी पोर्टल www.gst.gov.in के माध्यम से पूरा किया जा सकता है। पंजीकरण शुरू करने से पहले, सुनिश्चित करें कि व्यक्ति के पास सही दस्तावेज मौजूद हों। इनमें पैन कार्ड, आधार कार्ड, पहचान और पते का प्रमाण, व्यवसाय के प...