बस्ती, अप्रैल 18 -- बस्ती, निज संवाददाता। जीएसटी विभाग के अधिकारी इन दिनों ईंट-भट्ठों की रेकी कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है पिछले लगभग दो वर्षों से ईंट-भट्ठों से होने वाली आय में इजाफा नहीं हुआ है। जीएसटी चोरी की संभावना को देखते हुए प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। उपायुक्त (प्रशासन) जीएसटी विभाग उपेंद्र यादव ने बताया कि मौके पर जाकर सभी सहायक आयुक्त व सीटीओ ईंट-भट्ठों की जांच कर रहे हैं। जल्द ही रिपोर्ट मिल जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। विभागीय जानकारों का कहना है कि शासन की ओर से ईंट-भट्ठों के लिए समाधान योजना लागू की गई है। सबसे पहले यह एक प्रतिशत थी, जिसे लगभग दो साल पहले प्रदेश शासन ने बढ़ाकर छह प्रतिशत कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पिछले दो वर्षों में ईंट-भट्ठों से होने वाली आय में इजाफा नहीं दे...