महाराजगंज, सितम्बर 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा कस्बे के एक मैरेज हॉल में नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स में हुए बदलाव को लेकर व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि जीएसटी रिफॉर्म में हुए बदलाव से छोटे-बड़े करबारियों को राहत मिलेगी। देश अर्थ व्यवस्था में और मजबूत होगा। वित्त मंत्री ने इसे देश के प्रत्येक नागरिकों की बड़ी जीत बताया। व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि भारत सरकार की घोषणा के बाद 22 सितंबर से जीएसटी सुधार लागू हो जाएगा। जीएसटी सुधार के फायदे गिनाते हुए पंकज चौधरी ने कहा कि सुबह आंख खुलने से रात के सोने तक इस्तेमाल होने वाले प्रॉडक्ट्स पर फायदे देखने को मिलेंगे। किसानों को खेती में...