लखीमपुरखीरी, सितम्बर 27 -- पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने शुक्रवार को कस्बे के नगर पंचायत कार्यालय में जीएसटी बचत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को जानकारी दी। उन्होंने जीएसटी के बारे में लोगों के महत्व की तमाम बातें बताईं। प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए टेनी ने कहा कि वह सभी देशवासियों की चिंता रखते हैं। नवरात्र के प्रारंभ में जीएसटी कम की गई है। इसमें घरेलू तथ कृषि संबंधी 295 चीजें शामिल हैं। कुछ चीजों पर जीएसटी शून्य की गई है। इस दौरान इलाके के लोगों ने अपनी समस्याएं बताईं। इसमें चेयरमैन बद्रीप्रसाद मौर्य, अरविंद सिंह संजय, कनकपाल सिंह राणा, दयाशंकर मौर्य, संगमलाल मिश्रा, रतीराम लोधी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...