हरिद्वार, सितम्बर 24 -- महानगर कांग्रेस ने बुधवार को चंद्राचार्य चौक पर कंधे में गदा लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। पार्टी ने जीएसटी में कटौती के बाद भाजपा के बचत उत्सव को ढकोसला करार दिया। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों से भी मुलाकात की। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि बीते आठ सालों में भाजपा सरकार ने जीएसटी के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया और अब बचत उत्सव मनाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। कहा कि भाजपा नेता पहले व्यापारियों से माफी मांगें और उनका हिसाब दें। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता प्रत्येक व्यापारी से मिलकर भाजपा सरकार के दोहरे चरित्र को बेनकाब करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...