मुजफ्फर नगर, सितम्बर 24 -- मुजफ्फरनगर। दीपावली से पहले बाजारों की रौनक बढ़ रही है, लेकिन अब इस रौनक के बीच जीएसटी विभाग की कड़ी नजर भी बन गई है। जीएसटी बचत उत्सव के नाम से शुरू हुए जीएसटी छूट के साथ राहत का बाजार में कितना असर है। इसकी जांच जीएसटी विभाग के अधिकारी भी कर रहे हैं। बाजारों में ग्राहक बनकर पहुंच रहे अधिकारी दुकानदारों की क्रांस जांच तक कर रहे हैं। इस क्रास जांच का उद्देश्य व्यापारियों द्वारा ग्राहकों को दी जा रही बदली हुई जीएसटी दरों को पता लगाना है। हालांकि बाजारों में नवरात्र के साथ ही रौनक बढ़ गई है। पहले नवरात्र यानी 22 सितबंर से वाहनों, किरयाना, दवा, कपड़ा सहित आज जरूरत की वस्तुओं पर जीएसटी की दरे घट गई है। इसमें 28 प्रतिशत वाली जीएसटी घटकर 18 प्रतिशत पर आ गई है। अन्य जरूरत के सामानों पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाई है। जाहि...