महाराजगंज, सितम्बर 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भाजपा ने नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म अभियान के तहत नगर में जीएसटी बचत उत्सव मनाया। विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया और अन्य नेताओं ने व्यापारियों व ग्राहकों से संवाद कर घटी हुई जीएसटी दरों के लाभ और स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने का संदेश दिया। महराजगंज नगर के सक्सेना तिराहे पर व्यापारियों और ग्राहकों से संवाद किया गया। उनकी राय जानी गई और घटी हुई जीएसटी दरों के लाभ के बारे में जानकारी दी गई। कार्यकर्ताओं ने लोगों को धन्यवाद मोदी सरकार के नारे लगाते हुए गुलाब के फूल और गर्व से कहो यह स्वदेशी है, स्टीकर वितरित किया गया। उन्होंने कहा कि घटाई गई जीएसटी दरों का लाभ सीधे ग्राहकों तक पहुंचेगा, जिससे व्यवसाय और रोजगार दोनों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि इससे रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं की क...